राजे धाने री सेरी पर थिरके ग्रामीण

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

 कुल्लू — जिला मुख्यालय से सटी लग घाटी के बरेहीड़ाग्रां में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में भाजपा जनजातीय मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री युवराज बौद्ध ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गांव में पहुंचने पर  ग्रामीणों ने मुख्यातिथि का ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही।  सुनैना तथा साथी कलाकारों ने राजे धाने री सेरी गीत पर नाटी डालकर दर्शकों पर थिरकने पर मजबूर किया। मुख्यातिथि का स्वागत ग्राम पंचायत भूमतीर की प्रधान कमली देवी ने कुल्लवी टोपी तथा मफलर देकर किया।  इस मौके पर निशा भारती तथा रीना ने कुल्लवी गीत हेरा उझी रा खपरा गाकर धमाल मचाया। कौशिक भारती तथा निशा भारती के नाटी दल ने भी जान आसे तेबे आपणी खोई तथा सोंझा केरु बाहिदा गीत पर नाटी डालकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। इस अवसर पर युवराज बौद्ध ने कहा कि अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्द्धन को युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी के खुशहाल सिंह राठौर, भल्यानी बूथ अध्यक्ष मोहर सिंह ठाकुर, भूमतीर पंचयात के वार्ड पंच चंद्र सेन, ग्राम कमेटी के प्रधान रोशन लाल, पंचायत के पूर्व उपप्रधान आलम चंद, ग्राम विकास कमेटी के सलाहकार वेद राम, कौशिक भारती के अतिरिक्त ग्रामीण भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App