हिमाचल के 54 शहर होंगे रोशन

By: Jan 29th, 2018 12:01 am

सीएम जयराम ठाकुर आज कांगड़ा से करेंगे बिजली बोर्ड की योजना का शुभारंभ

शिमला— भाजपा सरकार में पहली विद्युत योजना का शुभारंभ करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर तैयार हैं। प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड 54 शहरों में 110 करोड़ रुपए की सहायता से इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयारियों में जुटा है। सोमवार को बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा, निदेशक आपरेशन वीपी सिंह और उपनिदेशक लोेक संपर्क अनुराग पराशर कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को  इंटिग्रेटेड पावर डिवेलपमेंट स्कीम का शुभारंभ करने जा रहे हैं। वर्तमान सरकार की यह पहली बिजली योजना है, जिससे 54 शहरों को रोशन किया जाएगा। हालांकि इन शहरों में बिजली पहले से है, परंतु यहां पर बिजली सप्लाई को सुनिश्चित बनाने के साथ संचार लाइनों व पुराने ढांचे को सुदृढ़ बनाने का काम किया जाएगा। 90 फीसदी की राशि इस योजना में केंद्र सरकार प्रदान कर रही है, जबकि 10 फीसदी का हिस्सा प्रदेश सरकार को देना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 33 एवं 22 केवी क्षमता विद्युत उपकेंद्रों सहित नई लाइनों का निर्माण किया जाएगा और उनका संवर्द्धन किया जाएगा। इसके साथ ही मीटरिंग, नेट मीटरिंग व रूफ टॉप आदि के कार्य किए जाएंगे। क्योंकि नई सरकार में बोर्ड का यह पहला कार्यक्रम है, लिहाजा लोक संपर्क विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। बोर्ड के समारोहों का पूरा जिम्मा उसके लोक संपर्क विंग के पास है, जिसके चलते रविवार को भी कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कांगड़ा पहुंचे।

कांगड़ा के इन शहरों में सुविधा

विद्युत वृत्त कांगड़ा के तहत आने वाले छह शहरों धर्मशाला, योल, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर और देहरा के शहरी क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली के लिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन और निर्माण के लिए 14 करोड़ 27 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। इसमें तीन करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से नगरोटा बगवां शहर के 7.1 किलोमीटर नई 11 केवी लाइन, 18.9 किलोमीटर एलटी लाइन और तीन नए विद्युत ट्रांसफार्मरों के निर्माण के साथ चार विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों का संवर्द्धन करने की योजना है। वहीं, आठ किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का प्रावधान भी इस योजना में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App