हिमाचल में मारुति इग्निस की बढ़ी डिमांड

By: Jan 11th, 2018 12:08 am

देउंघाट नैक्सा शोरूम में दो महीने में गोयल मोटर्स ने बेचीं 100 से ज्यादा गाडि़यां

सोलन — नैक्सा की इग्निस गाड़ी की डिमांड है। गोयल मोटर्स गु्रप के देउंघाट नैक्सा शोरूम में पूरे प्रदेश से इस गाड़ी की डिमांड आ रही है। मात्र दो माह में शोरूम से 100 से अधिक गाडि़यां बेची जा चुकी हैं। सैकड़ों की संख्या में गाड़ी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मध्यवर्गीय व उच्च श्रेणी के परिवार इस गाड़ी को सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं। कंपनी द्वारा इस गाड़ी में कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जो किसी अन्य गाड़ी में नहीं मिलेंगी। डीजल वैरियंट में गाड़ी का रेट 6.72 लाख से 8.18 लाख रुपए तक है, जबकि पेट्रोल वैरियंट में 4.90 लाख रुपए से सात लाख रुपए तक है। देउंघाट स्थित नैक्सा शोरूम के प्रशिक्षण एवं विकास प्रबंधक अनिल चड्डा ने बताया कि इस गाड़ी में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर विद कैमरा, मल्टी इन्फारमेशन टीएफटी स्क्रीन सहित कई प्रकार की सुविधाएं इस गाड़ी में प्रदान की गई हैं। इसी प्रकार इस गाड़ी में टेबलाइन कनेक्ट व एप्पल कार प्ले की सुविधा दी गई है। डिजल व पेट्रोल दोनों की सेगमेंट में एजीएस सिस्टम लगाया गया है। गाड़ी में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। नैक्सा सेफ्टी शील्ड, टैक्ट बाडी स्ट्रक्चर, ड्यूल एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, पावर स्टेयरिंग, टर्निंग रेडियस, फ्रंट सस्पेंशन, एलईडी प्रोजेक्टर हैड लैंपस, बॉडी कलर डोर हैंडल व डयूल टोन डैश बोर्ड की सुविधा इस गाड़ी में दी गई है। गाड़ी में यात्रा के दौरान मनोरंजन के लिए भी काफी कुछ दिया गया है। ऑडियो विद एफएम सीडी, स्मार्ट प्ले इन्फारमेशन सिस्टम, ब्लू टूथ, यूएसबी, स्पीकर, टिवट्र, एंटीना, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल व ऑडियो रिमोट सिस्टम की सुविधा गाड़ी में प्रदान की गई है। इसके अलावा इस गाड़ी में सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर, हाई माउंट एलईडी स्टाप लैंप, ओवर टेकिंग टर्न इंडिकेटर, फ्रंट वाइपर एंड वाशर, ड्राइवर सीट बैल्ट रिमाइंडर, की-लेफ्ट रिमाइंडर की तकनीक इस गाड़ी में स्थापित की गई है। अनिल चड्डा ने बताया कि यह गाड़ी अपडाउन रेड एंड ब्लैक रंग में मौजूद है। इसके अलावा टैंसिल ब्लू, पर्ल आर्टिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रे व अर्बन ब्लू सहित कई रंगों में मुहैया करवाई गई है। डीजल वैरियंट में यह गाड़ी 26 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल वैरियंट में गाड़ी की माइलेज 21 किलोमीटर प्रतिलीटर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App