आस्ट्रेलिया ने जीती ट्राई सीरीज

By: Feb 22nd, 2018 12:06 am

वर्षाबाधित फाइनल में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 रन से हराया न्यूजीलैंड

ऑकलैंड— लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर की अगवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनर डी आरसी शार्ट (50) के बेहतरीन अर्द्धशतक से आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बुधवार को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से हराकर त्रिकोणीय ट््वेंटी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। आस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब जीता। उसने फाइनल से पहले अपने चारों लीग मैच जीते थे। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया की पारी में वर्षा से दो बार बाधा पड़ी। पहली बार आस्ट्रेलिया का स्कोर छह ओवर में 55 रन था और दूसरी बार उसका स्कोर 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन था। इस बाधा के बाद फिर खेल संभव नहीं हो पाया और आस्ट्रेलिया डकवर्थ लुइस नियम के तहत विजेता बन गया। एगर को प्लेयर ऑफ दि मैच और ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार मिला। शार्ट ने मात्र 30 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 50 रन बनाए। इससे पहले कीवी पारी 4.3 ओवर में 48 रन की तूफानी शुरुआत के बाद परवान नहीं चढ़ सकी। इस अच्छी साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और 14 वें ओवर तक उसने अपने आठ विकेट 110 रन तक गंवा दिए। रॉस टेलर ने 38 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 43 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 150 रन तक पहुंचाया। एगर ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।

बराबर अंक, पर पाक नंबर वन

दुबई — आस्ट्रेलिया ने बुधवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को हराकर त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद मीडिया में यह खबर फैल गई थी कि इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच जाएगा। वैसे आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया कि कंगारू टीम की इस जीत के बावजूद पाकिस्तान ही नंबर वन टीम बनी रहेगी।  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 126-126 अंक है और दशमलव की गणना में आगे होने की वजह से पाक नंबर वन बना रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App