क्षेत्रीय अस्पताल की सुरक्षा राम भरोसे

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

सोलन —जिला के सबसे बड़े अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे न लगे होने से मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। आलम यह है कि विभाग पिछले एक वर्ष से अस्पताल में कैमरे नहीं लगा पाया है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में 50 कैमरों को लगाने का निर्णय लिया था। अस्पताल में कैमरे न होने के कारण अब चोरी की घटनाएं भी अधिक बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में दो साल पहले सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे, लेकिन कुछ ही समय तक यह कैमरे लोगों पर निगरानी रख पाए जिसके बाद ये शोपीस बनकर रह गए। जानकारी के अनुसार जिला के सबसे बड़े अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे न होने से मरीजों व अस्पताल में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना दकरना पड़ रहा है। अस्पताल में तीसरी आंख का पहरा न होने के कारण आए दिनों चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं, लेकिन विभाग इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। गौर रहे कि विभाग द्वारा अस्पताल में जगह-जगह पर लगाए गए सीसीटीसवी कैमरे पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं। इन खराब कैमरों को बदलने के लिए विभाग ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में 50 नए कैमरे लगाने का फैसला लिया था। विभाग द्वारा करीब दो साल पहले मरीजों व अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने व अस्पताल में चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसने के लिए यह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यह कैमरे नहीं चल पाए, जिसका खामियाजा अस्पताल में आए मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

लगाए जाने हैं 50 से अधिक कैमरे

क्षेत्रीय अस्पताल में विभाग द्वारा 50 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य कर रही है। बवरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में नए कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है।  अस्पताल में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कर दिए जाएंगे। अस्पताल में 50 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App