शहीदों का कोई धर्म नहीं होता

By: Feb 15th, 2018 12:10 am

ओवैसी को सेना का जवाब, देश के खिलाफ खड़ा हर शख्स आतंकी

श्रीनगर— शहीदों पर सियासत करने वालों को सेना ने बुधवार को करारा जवाब दिया। सेना ने साफ किया कि किसी भी शहीद का कोई धर्म नहीं होता है। गौरतलब है कि सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में शहीद जवानों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा कि हम शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते। जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वे ही इस तरह का बयान देते हैं। ओवैसी ने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि सुंजवान में सात शहीदों में से पांच कश्मीरी मुसलमान थे। ओवैसी ने कहा कि जो मुसलमानों को आज भी पाकिस्तानी समझते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए। उधर, सुंजवान कैंप सहित हालिया आतंकी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल देवराज ने कहा कि दुश्मन हतोत्साहित हैं। जब वे सीमा पर फेल होते हैं तो कैंप्स पर हमला करते हैं। इस दौरान देवराज ने दो टूक कहा कि जो भी देश के खिलाफ खड़ा होगा, वह आतंकी है और हम उससे सख्ती से निपटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App