उद्योग केंद्र में लगी वर्कशॉप

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 ऊना —मुख्य मंत्री स्टार्टअप योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र ऊना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उद्यमियों के साथ-साथ विभिन्न तकनीकी तथा अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को योजना बारे जागरूक किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र ऊना के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने की। इस मौके पर उपस्थित उद्यमियों व छात्रों को संबोधित करते हुए अंशुल धीमान ने कहा कि इस योजना के तहत जिन औद्योगिक इकाईयों ने 31 मार्च, 2016 से उत्पादन प्रारंभ कर दिया है वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अंशुल धीमान ने बताया कि इस योजना के तहत नवाचार परियोजना में कार्य करने पर प्रतिमाह 25 हजार रूपए बतौर निर्वाह भत्ता, अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए दस लाख रुपए तक की सहायता, पेटेंट फाईलिंग के लिए दो लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इसके अलावा संभाव्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक लाख रुपए तक की अनुदान राशि, औद्योगिक प्लाट आंबटन में निर्धारित दरों में से 50 प्रतिशत की दर से, नई युनिट के पंजीकरण हेतु तीन प्रतिशत की दर से स्टांप डयूटी, पर्यावरण कलीयरेंस के लिए के रियायत 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत तथा इंक्यूबेटर स्थापित करने के लिए 90 लाख रुपए तक का अनुदान अधोसंरचना विकसित करने के लिए व आवर्ति व्यय के लिए 10 लाख रुपए की राशि प्रदान करने का प्रावधान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App