कबायली बोले… पैदल ही लांघेंगे रोहतांग

By: Mar 30th, 2018 12:05 am

केलांग – कबायली जिला लाहुल-स्पीति के लिए होने वाली उड़ानों के लगातार प्रभावित होने से गुस्साए कबायलियों ने अब उड़ान समिति के पास से अपने आवेदन वापस ले लिए हैं। कबायलियों का कहना है कि सरकार उनकी मजबूरी नहीं देख रही है और हेलिकाप्टर को बार-बार सरकार के मुख्य अपने साथ ले जा रहे हैं। कबायलियों ने अब अपना रोष प्रकट करने के लिए उड़ान समिति के पास लाहुल जाने के लिए किए गए आवेदन वापस ले लिए हैं। उड़ान समिति से वापस लिए गए अब तक आवेदनों का आंकड़ा 480 पहुंच चुका है। कबायलियों का कहना है कि लाहुल को होने वाली हवाई उड़ानों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है और कबालियों की दिक्कतों को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में अब 13050 फुट ऊंचे बर्फीले रोहतांग दर्रे को कबायलियों ने पैदल लांघने का मन बना डाला है। करीब 480 आवेदनकर्ताओं ने उड़ान समिति के पास से अपने आवेदनों को वापस ले लिया है और अपने दम पर लाहुल पहुंचने के लिए हामी भर दी है। बीआरओ ने पहले ही रोहतांग टनल से आम लोगों की आवाजाही को बंद कर रखा है। अब ऊपर से हेलिकाप्टर के भी शेड्यूल के मुताबिक उड़ान न भरने से बिफरे कबायलियों ने हेलिकाप्टर के माध्यम से न जाने का मन बनाया है। लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवाओं के प्रभावित होने का दौर लगातार जारी है। ऐसे में कुल्लू में फंसे सैंकड़ों कबायली किसानों को जहां अपनी फसलों की चिंता सता रही है, वहीं कबायली इस बात से भी परेशान है कि उन्हें अपने ही घर पहुंचने के लिए दूसरों पर आश्रित होना पड़ रहा है। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने जहां हाल ही में बीआरओ के अधिकारियों से मुलाकात कर रोहतांग टनल से कुल्लू में फंसे लोगों को लाहुल में प्रवेश करवाने के लिए प्रयास किए थे, लेकिन बीआरओ ने उनकी इस अपील को भी सिरे से खारिज कर दिया था। बीआरओ ने सिर्फ रोहतांग टनल से मरीजों को ही आने व जाने की अनुमति देने की बात कहीं थी। प्रदेश सरकार के हेलिकाप्टर पर निर्भर कबायली अब पैदल ही रोहतांग दर्रे को लांघने के लिए तैयार हो गए हैं। उड़ान समिति से 480 आवेदन कर्ताओं ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं। उधर, उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि कबायली लोगों ने लाहुल जाने के लिए किए गए आवेदनों को वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन वापस लेने का मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App