जगजीत को मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब

By: Mar 13th, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा हिमाचल यूथ ब्रिगेड के सहयोग से मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया। चैंपियनशिप के दौरान हिमाचल सहित उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया और अपनी बॉडी की शेप दिखाकर दर्शकों को अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में पंजाब के जगजीत सिंह जैकी ने सबको पछाड़ते हुए मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया। पंजाब के ही हरप्रीत सिंह फर्स्ट रनरअप व जगतार सिंह सेकेंड रनरअप रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार व 11 हजार के नकद पुरस्कारों के अलावा अन्य कई इनाम प्रदान किए गए। इससे पूर्व मिस्टर नॉर्थ इंडिया से पहले मिस्टर सिरमौर व मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करवाई गई। शनिवार देर रात पांवटा साहिब में मिस्टर सिरमौर, मिस्टर हिमाचल व मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस्टर सिरमौर में पहले स्थान पर साना फिटनेस सेंटर के तरसेम खान राजा ने हासिल किया। मिस्टर हिमाचल का खिताब नितिश वशिष्ठ ने हासिल किया। फर्स्ट रनरअप पवन कुमार और सेकेंड रनरअप प्रदीप ठाकुर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सना फिटनेस सेंटर और हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने हिमाचल एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले करवाया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के जजों का पैनल भी यहां पहुंचा था। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिरमौर व हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ सहित दिल्ली से आए बॉडी बिल्डर ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि पांवटा साहिब के विधायक मौजूद रहे। उन्होंने विजयी बॉडी बिल्डरों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजकों में शाहबाज खान, हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का, दीपक दूबे, दर्शन सिंह, परमिंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App