जिला में मनरेगा में 118200 परिवारों को मिला रोजगार

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

मंडी – उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला में संचालित की जा रही विभिन्न ग्रामीण विकास योजना व परियोजनाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में ग्रामीण विकास से संबंधित सभी योजनाओं का सुचारू व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक मनरेगा के अंतर्गत सभी दस विकास खंडों में 118200 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए लगभग 48 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए। उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रति परिवार 4022 दिनों का रोजगार औसत जिला में रहा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अवधि में उपलब्ध राशि 11557 लाख रुपए में से 11520 लाख रुपए की अदायगी मनरेगा कामगारों को की गई। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जिला में कुल 31004 कार्यों में से सात मार्च 2018 तक 12627 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और 18377 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि जिला में मनरेगा कामगारों की आधार संख्या के पंजीकरण का लक्ष्य 90 प्रतिशत तक प्राप्त कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App