त्रियूंड से विभाग ने 20 टैंट हटाए

By: Mar 4th, 2018 12:08 am

धर्मशाला—धौलाधार की पहाडि़यों में स्थित त्रियूंड ट्रैकिंग स्थल में बिना अनुमति के अवैध रूप से कैंप लगाने पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। शुक्रवार की रात्रि विभाग ने क्षेत्र में लगे करीब 20 टैंटों को वहां से हटाया। इतना ही नहीं, त्रियूंड में बिना विभाग की अनुमति टैंट लगाने वाले एजेंट को भी ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। साथ ही विभाग ने एजेंट को बिना अनुमति टैंट लगाने के चलते जुर्माना भी लगाया है। विभाग द्वारा आरोपी एजेंट के खिलाफ प्रति टैंट के हिसाब से करीब पांच हजार रुपए जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है। त्रियूंड ट्रैकिंग स्थल में वन विभाग ने कैंपिंग के लिए स्थानों का निर्धारण किया है। त्रियूंड में वन विभाग ने अब टैंट लगाने के लिए ट्रैवल एजेंट को रजिस्टर कर रहे हैं। साथ ही विभाग द्वारा त्रियूंड में टैंट लगाने पर अनुमति प्रदान की जा रही है। बिना अनुमति टैंट लगाने के लिए अब विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी फेहरिस्त में शुक्रवार को विभाग को सूचना मिली थी कि त्रियूंड में बिना अनुमति के अवैध रूप से टैंट लगाए गए हैं, जिसके बाद विभाग की टीम त्रियूंड के लिए रवाना हो गई।  मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने अवैध रूप से लगाए गए टैंटों को उखाड़ दिया। वन विभाग द्वारा त्रियूंड में जाने वाले ट्रैकरों की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विभाग ने वेबसाइट तैयार कर ली है तथा पहली अप्रैल से इस ऑनलाइन प्रक्रिया को आरंभ किया जा रहा है। उधर, वन मंडल अधिकारी धर्मशाला प्रवीण ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि त्रियूंड में बिना अनुमति के टैंट लगाए गए हैं, जिसके बाद विभाग की टीम मौके लिए रवाना हुई थी तथा मौके पर पहुंच कर क्षेत्र में लगाए गए टैंटों को उखाड़ा गया। भविष्य में बिना अनुमति तथा पंजीकरण के टैंट त्रियूंड में नहीं लगाए जाएंगे। पहली अप्रैल से त्रियूंड में पर्यटकों के ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App