दिल्ली ने हिमाचल से छीनी रोमांचक बाजी

By: Mar 23rd, 2018 12:04 am

धर्मशाला — अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा रहे नॉर्थ जोन वूमन अंडर-23 टी-20 टूर्नामेंट में मेजबान हिमाचल को दिल्ली से रोमांचक मैच में एक विकेट से हार मिली। प्रदेश एकमात्र जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब पहले और हरियाणा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। धर्मशाला स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया, इसमें दिल्ली ने हिमाचल को एक विकेट से शिकस्त दी है। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 99 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से ओपनर बल्लेबाज लक्ष्मी यादव 22 के बाद शुरुआती झटके देने में हिमाचल गेंदबाजी कामयाब रही, लेकिन मध्ययम क्रम में आयुषी सोनी 17, वंदना 30 और सिमरन 16 रनों की बदौलत टीम को रोमाचंक मुकाबले में मात्र एक विकेट से जीत दिलाई।

पंजाब ने चार विकेट से हराया जे एंड के

धर्मशाला — धर्मशाला स्टेडियम में नॉर्थ जोन वूमन अंडर-23 टी-20 टूर्नामेंट के मुकाबले में पंजाब ने जे एंड के की टीम को चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम मात्र 73 रन पर 19 ओवर में आलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 16.4 ओवर में छह विकेट खोकर 77 रन बनाकर मैच जीत लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App