होटल कर्मियों को न्याय दो

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

लता, कांगड़ा

पर्यटक नगरी मकलोडगंज में न्यायालय के आदेशों के बाद बंद पड़े होटलों के कर्मचारियों ने सरकार से रोजगार की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। ऐसे में उनका यह नारा सरकार हमें बचाओ, रोजी-रोटी दिलाओ, बिलकुल सटीक बैठता है। अब इस तरह के हालात के दौरान उनकी सहायता कौन करेगा? कैसे वह अपने परिवार का पालन-पोषण करेंगे? जबकि होटलों के मालिकों ने भी उनसे किनारा कर लिया है। ऐसे में कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता तो सताएगी ही। एक तरफ तो सरकार बेरोजगारी को दूर करने के वादे करती है, तो दूसरी ओर न जाने कितने लोगों को बेघर और बेरोजगार बना रही है। अगर सरकार की यही नीति रही तो वह दिन दूर नहीं जब देश के युवाओं का भविष्य अंधकार की गर्त में धंसता जाएगा। सरकार ऐसे ही अपनी मनमानी करती रही, तो वह दिन दूर नहीं जब एक छोटी सी रैली का आकार एक पूरे आंदोलन में तबदील हो जाएगा। ऐसे मुद्दे देश के हित के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App