289 छात्रों को मिलेगा सम्मान

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 ऊना —एलजेएन कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में 25 मार्च को हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति व रजत पदक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला ऊना के 289 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी प्रकल्प प्रभारी बीएल कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें जिला के 220 विद्यार्थियों को नकद बजीफे और 69 को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2017 में हुई छात्रवृति परीक्षा में 8167 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इन्हें दो लाख रुपए नकद व रजत पदक से नवाजा जाएगा।  प्रदेश में प्रथम तीन स्थानों पर चयनित हुए हैं। उनमें नौवीं कक्षा में आस्था पुत्री मनोज पराशर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना प्रथम, संगम जसवाल पुत्र वीरेंद्र सिंह दलोह तीसरे स्थान पर व दसवीं कक्षा में अक्षित राणा पुत्र अरुण राणा डीएवी अंबोटा द्वितीय स्थान पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में आठवीं कक्षा में ढक्की स्कूल की अर्शिता पुत्री जसविंद्र सिंह ने जिलाभर में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया जाएगा। आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की वंशिका पुत्री संजीव कुमार ने द्वितीय तथा गोकुल मोंटेसरी नैहरिया की छात्रा आर्यन जसवाल पुत्र अरविंद ठाकुर ने तीसरा स्थान, नौवीं कक्षा में गगरेट के शिवम पुत्र विनोद  ने प्रथम, गोकुल मोटेंसरी स्कूल नैहरियां की रुतबा पुत्री दिनेश ने दूसरा तथा धर्मपुर के संदीप पुत्र बख्शीश सिंह ने तीसरा, दसवीं से डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना के अनुज वशिष्ट पुत्र सुरेश वशिष्ठ ने प्रथम, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना के सूर्यांश पुत्र संजीव ने द्वितीय तथा अरलू की आकाक्षा पुत्री कमल राज को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। आठवीं से गुणवत्ता व निर्धनता आधार पर नकद छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालोें में घनारी से अनमोल जसवाल, सैंट डीआर गगरेट से शिवांश शर्मा, धर्मसाल महंता से जतिन, भटेड़ से सुहानी शर्मा, गोंदपुर बनेहड़ा से प्रिया, अंबोआ से प्रशांत शारदा व साहिल शर्मा, मल्ला दा पिड़ से दलजीत राणा, मरवाड़ी से राशि कौशल, नगनोली से आयूष, ढक्की से आरती, गुगलैहड़ से रुचि, बढेड़ा राजपूतां से नमन मनकोटिया, गगरेट से पवन कुमार, कलोह से श्रुति व शीतल, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ से नवलीन कौर व आकृति, कुठारबीत से हितेश दड़ोच व मनीष, पूबोवाल से इंद्रजीत, हीरां से जसप्रीत कौर, पूबोवाल से अमनदीप कौर, धर्मपुर से मान्य, बढेड़ा से राजकुमार, सलोह से रीतिक,  भदसाली से मनीष संधु, पंडोगा अपर से सुनीता, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटला कलां से हिमांशु सैणी, एमवीएम रायपुर सहोड़ा से पल्लवी रहिल, बसदेहड़ा से काजल व रजनी, रायपुर सहोड़ा से अमित व रिति, एसवीएन पाठशाला चौकीमन्यार से महक, बीटन से संजना, बौल से दीपिका, सन्हाल से अंकुश संदल, अंबेहड़ा से आरती, तलमेहड़ा से प्रदीप, माउंट एवरेस्ट कुठार कलां से भारती, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा से अंकिता व अतुल, बंगाणा से दिव्यांशी, बुधान से पुष्पा, हटली से सारिका, अरलू से सविता व अतुल, रामपुर से अरमान, धुंधला से किशन चंद व अभिनंदन, रामनगर नकडोह से आरुषि, समूर कलां से साहिल, डंगोली से हर्षप्रीत, मैड़ी से नितिन कुमार व सुजल डढ़वाल, अंदौरा से पायल, ठठल से शुभम, नंदपुर से भारत भूषण, डीडीएसवीएम कटोहड़ खुर्द से संजना, सूरी से तनवी, दलोह से कार्तिक, बदोली से आदित्य, सेंट रामा मॉडल स्कूल हंबोली से तानिया, धमांधरी से हर्ष व रोहिनी, गोकुल नैहरियां से ललित शामिल हैं। आठवीं कक्षा से रजत पदक प्राप्त करने वालों में आनंदी, दिनेश, मुस्कान, पल्लवी डढ़वाल, आशीष , अक्षत, अमनदीप, इशिता, प्रकुल, भानुजा, अथर्व, आशिमा, उमंग, महक व अरुण शामिल हैं। नौवीं कक्षा से गुणवत्ता व निर्धनता आधार पर नकद छात्रवृति प्राप्त करने वालों में एसवीएन पाठशाला नैहरियां से राहुल, गुरुकुल पक्का परोह से रिया, रपोह मिसरां से पूनम, बेहड़ जसवां से तनिशा, लमलैहड़ी से नेहा, त्यूड़ी से रिया सैणी व विशाली, बदोली से रितिका, दियाड़ा से अमन, भैरा से तमन्ना, चिंतपूर्णी से मुस्कान, मुबारिकपुर से राहुल, शिवालिक हिल पब्लिक स्कूल अंब से अंश वर्मा, नैहरियां से सलोनी, घनारी से राहुल व ईशा, सैंट डीआर गगरेट से रिशिका, सेंट डीआर गगरेट से अमित, भरवाइर्ंं से चैतन्य, चिंतपूर्णी से निष्ठा, तलमेहड़ा से रिया व अनीश, बौल से दिव्या भारती, क्यारियां से करन गौतम व शालिनी, बीटन से निधि, दौलतपुर चौक से रोहन, मल्ला दा पिड़ से अंशिका व हरमन, लठियाणी में आदित्य चंदेल, तनोह से उज्ज्वल, भ्यांबी से अनुज, अरलू से प्रियंका, बंगाणा से युगम, आर्य स्कूल बंगाणा से आदिति व महक धीमान, एसवीएन पब्लिक स्कूल अंब से शैफाली, एसवीएम चिंतपूर्णी से मुकुल, कुरियाला से सौरभ, माउंट एवरेस्ट कुठारकलां से श्रेया, रामनगर नकडोह से सलोनी, बुधान से दीक्षा, चुरड़ी से वसुंधरा, अंबेहड़ा से दीपाली, लार्ड कृष्णा कोटला कलां से राधिका व अंशिका, स्वदेश मेमोरियल मैहतपुर से तमन्ना, बट्ट कलां से पियूष व रोहित, तलमेहड़ा से नेहा व सुरेंद्र, भद्रकाली से कुसुम, कांगड़ से प्रियंका, पालकवाह से ईशा, शिशु मॉडल स्कूल ललड़ी से अभिषेक, गगरेट से दिनेश, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां से मनी चौधरी, मवां सिंधिया से तमन्ना, बढेड़ा राजपूतां से कृतिका, पंडोगा अपर से मोनिका, खड्ड से साहिल, पंजावर से आरजू, नगनोली से रोहित, सलोह से अंजलि, दीया, काजल व शिवांश, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ से रिया, अंजलि, अतुल व  पिं्रस, गगरेट से मनीता, कलोह से अंजलि, भडोलियां कलां से रोहित, रायपुर सहोड़ा से सुशील, चड़तगढ़ से काजल, पाकलवाह से महेश, एसवीपीएस गगरेट से पूनम, डीएवी अंबोटा से आस्था पुरी शामिल हैं। नौवीं कक्षा से रजत पदक प्राप्त करने वालों में सुर्याअग्नि, विनायक शर्मा, संचित परमार, अंशुल परमार, राशि, आस्था, अदिति, रीतिका, नितिका,  इशिका, सृष्ठि, नंदिका, समीक्षा, यशराज, सुदिव्या वंशी, रितु, दीया, इशानी, सुहानी, सुखप्रीत, कोमलप्रीत, प्रथम, इशिता, उदित, शील सागर शुक्ला, शिवानी, कृषिका जसवाल, सानुज कंवर, सुनिधि, स्वास्तिक व अनन्या शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App