अब बिना आई डी प्रूफ भूल जाएं लाहुल का सफर

By: Apr 4th, 2018 12:05 am

केलांग – लाहुल-स्पीति जाने वाले यात्रियों को अब हवाई अड्डा प्रबंधन के सुरक्षा कर्मियों को अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। पहचान पत्र न दिखाने की सूरत में यात्री को हेलिकाप्टर में बैठने नहीं दिया जाएगा। भुंतर एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रख हवाई अड्डा प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। कबायली जिला लाहुल-स्पीति के लिए भुंतर हवाई अड्डे से होने वाली हेलिकाप्टर की उड़ानों के मददे नजर अब यात्रियों को अपनी बुकिंग स्लिप के साथ पहचान पत्र भी सुरक्षा कर्मियों को दिखाना होगा। मंगलवार को भुंतर हवाई अड्डे पर लाहुल जाने के लिए पहुंच कबायलियों को इस नई व्यवस्था से गुजरना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने यहां कबायलियों को थोड़ी राहत जरुर देते हुए कहा है कि हेलिकाप्टर सीट बुकिंग स्लिप में यात्री की फोटो नहीं होने की सूरत में वह  एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मी को अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना हेलिकाप्टर में यात्रा कर सकते हैं। भुंतर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के डीएसपी एस तिवारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते यात्री को अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना जरुरी है, लेकिन जिस स्लिप में पहले ही फोटो लगी होगी उसे पहचान पत्र दिखाने की जरुरत नहीं है। हालांकि सीट बुकिंग स्लिप में फोटो होने के बाबजूद मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों से पहचान पत्र की मांग की। श्री तिवारी ने बताया जा कि स्लिप में फोटो नहीं होने के कारण कुछ सुरक्षा कारणों से यात्रियों से फोटो पहचान पत्र की मांग की जाती है। यात्री अनिल और टशी ने बताया कि स्लिप में पहले ही फोटो होने के बाबजूद सुरक्षा कर्मियों ने फोटो पहचान पत्र दिखाने की मांग की। अनिल ने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट में पहली बार इस तरह पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, वहीं डीएसपी एस तिवारी ने बताया कि यात्री के पास अगर बुकिंग स्लिप में अगर पहले से ही अपना फोटो लगा होगा, तो उसे पहचान पत्र दिखाने की जरुरत नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App