नगर निगम से  कार एसोसिएशन खफा

By: Apr 30th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ में कार मार्केट को हल्लो माजरा शिफ्ट करने पर व्यापारियों ने निकाला रोष मार्च, कहा हल नहीं मिलने पर करेंगे घेराव

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के खिलाफ  हल्लो माजरा चौक से एक रोष मार्च निकाला। वह मांग कर रहे थे कि नगर निगम द्वारा सेक्टर सात चंडीगढ़ में स्थित कार मार्केट को हल्लो माजरा शिफ्ट कर दिया गया है, जहां कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के चलते कोई भी ग्राहक आने को तैयार नहीं है। उन्होंने मांग की कि उन्हें चंडीगढ़ के बीचों-बीच कार बाजार के लिए जगह दी जाए अन्यथा वह म्युनिसिपिलिटि कोरपोरेशन का घेराव करेंगे। कार डीलर एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान गुलशन कुमार ने बताया कि 10 महीने पहले नगर निगम ने कार बाजार के लिए हल्लो माजरा के पास स्थान नियत कर दिया था और सेक्टर सात से कार बाजार हटा दिया था। उसके बाद से कार बाजार का काम बिल्कुल ठप्प हो गया। हमारी एसोसिएशन में 64 ट्रेडर्स है पर 51 को जगह दी गई है शेष 13 को पहले ही बेरोजगार कर दिया गया है। सेक्टर सात में 2000 कारें खड़ी हो जाती थी पर यहां पर सिर्फ  500 कारों के खड़े होने का ही इंतजाम है। इस इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, जिसके चलते ग्राहक इस इलाके में आता ही नहीं और हम लोग भूखे मर रहे हैं। इसके लिए हम कई बार उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं पर कोई फायदा नहीं हुआ। अब जब तक हमारी मांग मानी नहीं जाती हम लगातार प्रोटेस्ट पर रहेंगे और हम म्युनिसिपिलिटि कोरपोरेशन का घेराव करेंगे।   एसोसिएशन के प्रधान गुलशन कुमार ने बताया कार डीलर सेक्टर सात मध्य मार्ग पर कार बाजार लगाते आ रहे थे। इसके एवज में नगर निगम उनसे प्रति सप्ताह किराया लेता था। नगर निगम ने यहां शिफ्ट किया वहां का किराया तो पिछली जगह से भी ज्यादा रख दिया। गुलशन कुमार ने बताया कि अगर जल्द ही उनकी मांगे न मानी गयी तो आने वाले दिनों में कार डीलर्स न केवल नगर निगम का घेराव भी करेंगे।

विरोध में रखी दुकानदारों ने बंद दुकानें

गुलशन कुमार ने बताया कि कार डीलर चंडीगढ़ नगर निगम को प्रति सप्ताह अच्छा खासा रेवेन्यू देने वाले कार डीलर्स ने अब नगर निगम द्वारा सुनिश्चित स्थान पर कार बाजार न लगाने का फैसला लिया है। इसके फलस्वरूप कार डीलर्स ने विरोध स्वरूप प्रोटेस्ट किया। कार डीलर्स ने इस दौरान न कोई गाड़ी बेची और न ही अलग अलग राज्यों व शहरो से आए किसी कस्टमर को अटेंड किया। बल्कि अपनी इस लड़ाई में उन्हें सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपनी समस्या के संबंध में वो चंडीगढ़ नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात कर चुके है, पर उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दिया। जबकि जब इस बारे में नगर सांसद किरण खेर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने कार डीलर्स कि प्रॉब्लम का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App