प्रतिभागियों को बांटे प्रमाण पत्र

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

चंबा – भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पीएमईजीपी पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। शिविर के समापन मौके पर जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक विनीत कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने प्रशिक्षण हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उघोग केंद्र प्रायोजित रहा। मुख्यातिथि विनीत कुमार ने संस्थान  के विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेज  के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कोर्सेज के जरिए दक्षता हासिल कर स्वरोजगार से जुडकर खुद को आर्थिक तौर से स्वावलंबी बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इससे पहले संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश कपूर ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को बैंक की ऋण व जमा योजनाओं के अलावा वित्तीय साक्षरता के बारे में भी जागरूक किया जाता है। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमरजीत, अश्वनी, मोहन लाल, काजलजीत, संजीव, देशराज, हंसराज, जोगिंद्र, भूमदेई, कुलदीप, रोशनलाल, रजनी, वंदना व सुरेखा आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App