प्रवासी मजदूरों का हो पंजीकरण

By: Apr 8th, 2018 12:05 am

 मनाली —अपनी रोजी-रोटी कमाने के मकसद से मनाली आने वाले प्रवासी मजदूरों व व्यापारियों का पंजीकरण जरूरी किया जाए। प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किशन लाल ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में नेपाल, जम्मू कश्मीर, बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों से रोजगार के मकसद से लोग मनाली पहुंचते हैं और किराए के मकानों में रहते हैं। अगर कोई प्रवासी अपराध कर भाग जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर पाना आसान नहीं होता। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हालांकि मकान मालिकों को अपने किराएदारों की सूचना पूरे विवरण सहित स्थानीय थाने में देने की हिदायत दी जाती है, लेकिन अधिकतर मकान मालिक इस हिदायत का पालन नहीं करते। किशन लाल ने कहा कि मनाली तथा इसके आसपास के अधिकतर किराए के मकानों में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण ये प्रवासी मजदूर ब्यास नदी, नालों व जंगलों को शौच निवृति के लिए प्रयोग करते हैं, जो एक दंडनीय अपराध भी है। इससे प्रदूषण फैल रहा है और स्थानीय लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या की ओर भी मनाली नगर परिषद व साथ लगती पंचायतों को ध्यान देने की जरूरत है। किशन लाल ने लोगों को आगाह किया कि पीने के पानी की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है, इसलिए नदी-नालों को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व बनता है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App