बिना कनेक्शन आ रहा पानी का बिल

By: Apr 7th, 2018 12:01 am

मंडी – एक कहावत है कि खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़े बारह आना यह बात तरयासल के चमन लाल के परिवार पर बिलकुल सही बैठती है। दरअसल आईपीएच विभाग उक्त परिवार को दो साल से पानी का बिल थमा रहा है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि परिवार के पास पानी का कनेक्शन ही नहीं है। परिवार के मुताबिक वह पास स्थित हैंडपंप व अन्य पेयजल स्रोत से ही पानी लेते हैं। यही नहीं, आईपीएच विभाग से परिवार को बिल की अदागयी न करने की एवज में कनेक्शन काटे जाने की भी चिट्ठी थमा दिया है। तुंगल क्षेत्र के तरयासल गांव निवासी चमन लाल पुत्र बेलीराम ने बताया कि आईपीएच विभाग की ओर से उसकी पत्नी कृष्णा देवी के नाम से पांच मई, 2016 को 311 रुपए का पानी का बिल दिया। इसके बाद 21 नवंबर, 2017 को 1102 रुपए और 17 फरवरी, 2018 को यह बिल बढ़कर 1205 रुपए हो गया। विभाग द्वारा कृष्णा देवी पत्नी चमन लाल के नाम पर मीटर नंबर 138 के तहत ये तीनों बिल थमा दिए। इस पर जब कृष्णा देवी की ओर से विभाग को पत्र द्वारा अवगत करवाया गया कि उसके नाम पर कोई कनेक्शन ही नहीं है तो फिर उसे बिल किस बात का दिया जा रहा है। इसके जवाब में विभाग ने पत्र संख्या 3427 दिनांक नौ मार्च, 2016 में कहा कि आपके मीटर नंबर 138 में पानी का बिल आपने जमा नहीं करवाया है। उधर, परिवार का कहना है कि उन्हें पानी का कोई कनेक्शन ही नहीं दिया गया है, जबकि उन्होंने कनेक्शन के लिए भी आवेदन किया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App