मलबे में दबा मजदूर, मौत

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

चंबा —औडा पंचायत के समेई गांव में शनिवार सवेरे मलबे में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परसराम वासी गांव करमोढ़ पंचायत जसौरगढ़ तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया है।  शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार परसराम समेई गांव में मकान के प्लाट बनाने के कार्य में जुटा हुआ था। इसी दौरान उपरी हिस्से में अचानक भूस्ख्लन होने से आए मलबे में दफन हो गया। मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत हरकत में आते हुए परस राम को मलबे से बाहर निकाला। परस राम की सांसें चलता देख सहयोगियों ने उसे वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। मगर वहां मौजूद चिकित्सक ने परस राम को मृत घोषित करार दे दिया। बाद में घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद सहयोगियों के माध्यम से उसके परिजनों को सूचित किया। पुलिस टीम ने स्पाट विजिट करने और सहयोगियों के ब्यान पर इस संदर्भ में फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सदर थाना में इत्ल्ला रपट डाल दी है। फिलहाल घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App