रोहतांग बहाली पर ब्रेक

By: Apr 4th, 2018 12:05 am

खराब मौसम के चलते बीआरओ की बढ़ी दिक्कतें, काम प्रभावित

केलांग – रोहतांग बहाली में जुटे बीआरओ को खराब मौसम ने एक बार फिर झटका दे डाला है। महज चंद घंटों की मश्कत के बाद बहाल होने वाले रोहतांग दर्रे पर पूनाः बर्फबारी का दौर शुरू हो जाने से बीआरओ की दिक्कतें बढ़ गई हैं।  मंगलवार सुबह से ही रोहतांग दर्रे पर हल्के हिमपात का दौर जारी है। ऐेसे में रोहतांग बहाली में जुटे बीआरओ को अपना काम रोकना पड़ा है। बीआरओ के कमांडर एके अवस्थी का कहना है कि रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए बीआरओ ने युद्वस्तर पर काम छेड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से न तो जवानों को सप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है और न ही अधिकारी छुट्टियां कर  रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ रोहतांग बहाली के बेहद नजदीक पहुंच चुका है लेकिन मंगलवार को शुरू हुए हिमपात के दौर ने उनका काम प्रभावित कर डाला है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने के कारण बीआरओ को मौसम खुलते ही नए सिरे से रोहतांग टॉप को बहाल करने का काम करना पड़ेगा। उधर खराब मौसम बर्फीलें रेगिस्थान में रह रहे लोगों पर भी कहर बरपाने के मूड़ में दिखा है। लाहुल की चोटियों पर हिमपात का दौर मंगलवार सुबह से ही जारी है, ऐसे में घाटी के संपर्क मार्गाे  पर भी बर्फबारी का खतरा मंगलवार को मडराता रहा। लोगों का कहना है कि अगर मौसम ऐसा ही खराब बना रहा तो एक बार फिर से लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। बहरहाल रोहतांग दर्रे पर मंगलवार देर शाम तक करीब आधा फीट बर्फबारी दर्ज की जा चुकी थी, जबकि बारालाचा में एक फीट तक बर्फबारी इस दौरान दर्ज की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App