शिरगुल महाराज के दर्शनों को उमड़ा सैलाब

By: Apr 25th, 2018 12:05 am

नौहराधार —शिरगुल देवता की तपोस्थली व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार धाम के लिए जाने वाले सभी रास्ते 14 अप्रैल को खुल गए हैं। कपाट खुलते ही चूड़धार के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए जा रहे हैं। रोजाना 100 से 200 से अधिक श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं। सोमवार को नौहराधार क्षेत्र से लगभग 400 श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे। भक्त अपने कुलिष्ठ देवता को पवित्र स्नान के लिए चूड़धार लाए थे। श्रद्धालुओं ने पहले देवता से स्नान करवाया उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप बनी पानी की बावड़ी मंे पवित्र स्नान किया। पवित्र स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोमवार को विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा व पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे। कुछ यात्री नौहराधार के रास्ते से रात एक बजे मंदिर परिसर पहुंचे। इस बार मौसम अनुकूल रहने तथा ज्यादा बर्फ न गिरने से लोग जल्दी चूड़धार जाने लगे है, लेकिन भी अभी चूड़धार के रास्ते में बर्फ जमी पड़ी है। चूड़धार के लिए रात को जाने वाले यात्रियों के लिए जोखिम भरी हो सकती है। रास्ते में बर्फ जमी हुई है। रास्ता फिसलन भरा हो गया है। रात को जो यात्री चूड़धार पहुंच रहे हैं उन्हें रास्ते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चूड़ेश्वर सेवा समिति ने भी रात को यात्रा करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व रास्ता भटक जाने पर ठंड के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। यही नहीं कई बाहर से आने वाले लोग रास्ता भटक जाते हैं फिर पुलिस की सहायता लेनी पड़ती है। मई माह में यह बर्फ पिघलने के बाद ही इस रास्ते से यात्रा शुरू होती है। इस बार यह रास्ता अप्रैल माह में ही खुल गया है। चूड़धार मंदिर में 14 अप्रैल से सेवा समिति ने भंडारे का इंतजाम कर लिया है। बर्फबारी के कारण बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने से चूड़धार में करीब पांच महीने तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। कम बर्फबारी होने से चूड़धार में मार्च महीने में ही विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने बताया कि चूड़धार तीर्थ के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं। पिछले एक सप्ताह से रोजाना 200 से अधिक श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं। यहां पर अवकाश के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App