सरकारी स्कूलों में  कल से एडमिशन

By: Apr 1st, 2018 12:02 am

नौवीं-दसवीं-जमा एक-दो के लिए शेड्यूल जारी, आठ अप्रैल से कक्षाएं शुरू

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं, दसवीं और जमा एक,  जमा दो के लिए प्रवेश प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नौवीं और दसवीं की कक्षाओं के लिए छात्र दो से सात अप्रैल तक प्रवेश ले सकते हैं, जबकि जमा एक, जमा दो के लिए दो से दस अप्रैल तक बिना शुल्क के प्रवेश ले सकते हैं। 11 से 30 अप्रैल तक दस रुपए की लेट फीस के साथ प्रवेश मिलेगा। नौवीं और दसवीं की आठ अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जबकि 11 अप्रैल से जमा एक और जमा दो की कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है और सभी जिला उपनिदेशकों को प्रवेश प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की छुट्टियों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल का शेड्यूल ही इस शैक्षणिक सत्र में भी जारी रहेगा।

अप्रैल में छुट्टियां नहीं

अप्रैल में कोई छुट्टियां नहीं रहेंगी। सरकारी स्कूलों में एक साल के दौरान कुल 52 छुट्टियां दी जाती हैं। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दस दिन की छुट्टियां जनवरी महीने में होती हैं। 36 दिन की छुट्टियां जून और जुलाई के बीच निर्धारित की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App