घायल पीडब्ल्यूडी कर्मी की भी मौत

By: May 14th, 2018 12:20 am

पीजीआई में तोड़ा दम, रात को अचानक बिगड़ी तबीयत

सोलन – कसौली गोलीकांड में घायल लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी पीजीआई में जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार को देर रात गुलाब सिंह ने पीजीआई में अंतिम सांस ली। गुलाब सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद सोलन लाया गया। जानकारी के अनुसार पहली मई को कसौली में नारायणी होटल के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी गुलाब सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान होटल के मालिक विजय ठाकुर ने रिवाल्वर से गुलाब सिंह पर हमला कर दिया था, जबकि टीसीपी अधिकारी शैल बाला की गोली लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी। गुलाब सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल किया गया था। गुरुवार तक गुलाब सिंह की हालत सामान्य हो गई थी तथा वह अस्पताल से छुट्टी लेने की बात कर रहा था। गुरुवार को अचानक से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए जाने के दौरान गुलाब सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंटिलेटर पर भेज दिया गया। 72 घंटे गुलाब सिंह की जिदंगी के लिए बेहद नाजुक बताए जा रहे थे। नौ मई को सीएम जयराम ठाकुर भी गुलाब सिंह को मिलने पीजीआई गए थे। उस दौरान भी उसकी हालत सामान्य बताई जा रही थी। अचानक से गुलाब सिंह की मौत से सभी हैरान हैं। गोली गुलाब सिंह की छाती पर लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। शनिवार रात गुलाब सिंह की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। एसडीएम सोलन आशुतोष गर्ग ने बताया कि गुलाब सिंह की मौत का समाचार दुखद है तथा दुख की घड़ी में प्रशासन व सरकार उनके परिवार के साथ है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App