पालमपुर को संवारने कल आएगा ‘दिव्य हिमाचल’

By: May 14th, 2018 12:07 am

 पालमपुर —धौलाधार पर्वत शृंखलाओं के आगोश में बसी चाय नगरी पालमपुर में जिला कांगड़ा के आयुक्त संदीप कुमार की अगवाई में प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ स्वच्छता का पैगाम लेकर 15 मई को पालमपुर की सड़कों पर उतरेगा। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चल रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए पालमपुर क्षेत्र के दर्जनों शिक्षण संस्थान व समाजसेवी संस्थाएं इस अभियान से जुड़ेंगी। इस मुहिम में राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर,  केएलबी गर्ल्ज कालेज पालमपुर,  पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल स्कूल , न्यूगल पब्लिक स्कूल बिंद्रावन, चांद पब्लिक स्कूल घुग्घर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्गर, क्रीसेंट स्कूल  बनूरी, अनुराधा पब्लिक स्कूल, आधारशिला पब्लिक स्कूल दैहण, एवीएम स्कूल ठाकुरद्वारा, जय पब्लिक स्कूल  बनूरी व नेता जी सुभाष नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक भी स्वच्छता रैली में शामिल होंगे ।

पुराना बस स्टैंड से रवाना होगा काफिला

परिवेश सरंक्षण को ध्येय मानकर चाय नगरी में होने वाली स्वच्छता रैली को जिलाधीश संदीप कुमार पुराने बस अड्डे के निकट सुबह  दस बजे हरी झंडी देकर स्वच्छता रैली को रवाना करेंगे । इस दौरान शहर में जहां सफाई अभियान छेड़ा जाएगा, वहीं   सफाई का पैगाम लेकर स्वच्छता रैली गुरुद्वारा रोड, सिविल हास्पिटल पालमपुर  से   सुभाष चौक व नेहरू चौक से होते हुए  शहीद विक्रम बतरा मैदान पहुंचेगी ।

समाजसेवी संस्थाएं भी करेंगी शिरकत

‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से आयोजित होने वाली रैली में रोट्रेक्ट क्लब,  रोटरी क्लब, शनि सेवा सदन, नागरिक अधिकार मंच,  भारतीय विकास परिषद, आंगनबाड़ी सेविकाएं, पालमपुर पर्यावरण फार्म सहित अन्य कई समाजसेवी संस्थाएं भी इसमें भाग लेने हेतु बेहद उत्साहित हैं । स्वच्छता रैली में ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी व कर्मचारी भी इस रैली में अपनी सहभागिता निभाएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App