भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल

By: May 10th, 2018 12:20 am

शिमला,कुल्लू —हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।   शिमला, सिरमौर, सोलन व लाहुल-स्पीति में भूकंप के ज्यादा झटके महसूस किए गए। इसके अलावा कुल्लू, ऊना में भी काफी समय तक झटके महसूस किए गए। हालांकि प्रदेश में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हिमाचल प्रदेश में मौसम पहले से ही कहर बरपा रहा है। भारी बारिश व ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है। उस पर भूकंप के झटकों ने प्रदेशवासियों को भयभीत कर दिया है। प्राकृति के रौद्र रूप देखकर जनता सहमी हुई है।  मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद चार बजे के करीब समूचे प्रदेश में भूकंप के झटके आए है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान व क्जाकिस्तान बॉडर रेंज रहा है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है। भूकंप की गहराई 96 किलो मीटर आंकी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App