लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

By: May 29th, 2018 12:05 am

अंब – हिमाचल कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोस चुनावों के लिए अपनी जमीनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जिला स्तर की जिम्मेदारियां सौंप अपनी रणनीति को उजागर कर दिया है। इसी के तहत जिला ऊना की जिम्मेदारी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र  राणा के पुत्र अभिषेक राणा को सौंपी गई। अभिषेक राणा ने तो सोमवार को ही अंब में दस्तक देकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर कांग्रेस यूथ ने राघव राणा की अगवाई में उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कांग्रेस पार्टी इससे पहले बनाई गई संसदीय कमेटियों को भंग कर नई कमेटियों को जिम्मेदारी सौंप रही है। जिला प्रभारी अभिषेक राणा ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे लाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इस मौके पर विकास कश्यप, हरदीप जस्सल, सौरभ शर्मा, बबलू, रोहन कालिया, तनुज ठाकुर, आलिव मोहम्मद, नितिन, सुशांत, काबिल सिंह, गुरसेवक, अश्वनी मुनीर मोहम्मद, राहुल, सीता राम, अमित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App