साहब ! लोग गंदी गालियां निकालते हैं 

By: May 10th, 2018 12:10 am

ऊना —ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बडैहर की महिलाओें ने बडैहर-भडोलियां रास्ते पर खुले शराब के ठेके के विरोध में आवाज बुलंद कर दी है। बुधवार को महिलाएं उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति से मिली और शीघ्र ठेके को बंद करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। महिलाओं ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उक्त ठेके पर सुबह व शाम शराबियों का जमघट लगा रहता है। कई बार तो शराबी आपस में ही उलझ जाते है और गंदी-गंदी गालियां निकालते हैं। ठेका सड़क के साथ सटे होने के चलते यहां पर महिलाओं व लड़कियों का निकलना दूभर बना हुआ है। क्षेत्र में शराब का ठेका खुला होने से क्षेत्र के युवक भी नशे के आदि बन रहे हैं। ऐसे में यहां से शराब के ठेके को बंद कर दिया जाना चाहिए। ग्रामीणों वार्ड पंच शिंदों देवी, वार्ड पंच दर्शना, वार्ड पंच आशा देवी, मोनिका देवी, किरण वाला, मंजीत कौर, शारदा देवी, सुमन लता, सोनिया, सुभद्रा, पिरथी सिंह, वीना देवी, अंजू वाला, सुरजीत कौर, दर्शना, चमन दास, करतार चंद, जगीरी राम, सुमन, रिंपी देवी, कमलेश, सुरेश सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि गांव सहित अन्य ग्राम पंचायत के लोगों के लिए बडैहर-भडोलिया मार्ग से होकर ऊना पहुंचना पड़ता है। उक्त रास्ते पर शराब का ठेका खुल जाने से सुबह व शाम यहां पर शराबियों की महफिले सजी रहती है। कई बार तो शराब नशे में धुत्त होकर आपस में उलझ पड़ते हैं और लड़ाई झगड़े दौरान गंदी-गंदी गालियां तक निकालते है। ऐसे में यहां से गांव की महिलाओं सहित स्कूल व कालेज जाने वाली लड़कियों के लिए निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त ऊना से मांग की है कि इस शराब के ठेके को बंद करवाया जाए या उस ग्राम पंचायत में खोला जाए, जिसने ठेके को खोलने के लिए एनओसी दी है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र शराब के ठेके को बंद या स्थानांतरित नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App