हफ्ते बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

By: May 15th, 2018 12:20 am

धर्मशाला में डायरिया के बाद दूषित पानी के नमूने लिए गुजर गया हफ्ता

धर्मशाला— स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दूषित पेयजल सप्लाई से फैले संक्रमण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरे गए सैंपलों की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद भी  नहीं आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार इन सैंपलों को 48 से 72 घंटे लैब में आब्जर्व करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है। जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी यह रिपोर्ट तैयार नहीं हो रही है। डायरिया ग्रसित एरिया से भरे गए पानी के सैंपलों का निरीक्षण डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज की माइक्रोबायलॉजी लैब टीएमसी में किया जा रहा है, लेकिन रिपोर्ट एक सप्ताह बाद भी तैयार नहीं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि विभाग मामले को हल्के में ले रहा है। धर्मशाला में डायरिया के मामलों की संख्या चार सौ से अधिक हो चुकी है, लेकिन आईपीएच और स्वास्थ्य विभाग सप्ताह के बीत जाने के बाद भी अनजान बना हुआ है। दोनों ही विभागों के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट को लेकर भी टालमटोल ही कर रहे हैं। अधिकारी अपनी बात दूसरों अधिकारियों या विभागों पर टाल रहे हैं।  यही नहीं टांडा में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीडी गुप्ता का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट के बारे में कुछ भी पता नहीं है। इससे पहले विभाग शुक्रवार को रिपोर्ट आने की बात कर रहा था। विभाग ने शुक्रवार के बाद सोमवार को रिपोर्ट आने की बात कही, लेकिन सोमवार को भी रिपोर्ट न मिलने पर आईपीएच व स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ रही है। वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला है। इस पर विभाग कोताही बरत रहे हैं तो मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App