14 साल से नौकरी कच्ची!

By: May 22nd, 2018 12:01 am

शिमला   – प्राथमिक सहायक अध्यापक पिछले चौदह वर्षों से लगातार प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों की पाठशालाओं में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वे आज भी अपने नियमितीकरण के लिए तरस रहे हैं। यह आरोप प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष नेत्र ठाकुर ने लगाए। उन्होंने कहा कि 2011 में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो उस समय  प्राथमिक सहायक अध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया, जो जनवरी, 2013 में समाप्त होना था, लेकिन दिसंबर, 2012 में नई सरकार आने के बाद प्रशिक्षण को रद्द किया गया। उस दौरान प्राथमिक सहायक अध्यापकों को एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड का दो वर्ष का प्रशिक्षण करवाया गया। बावजूद इसके प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ आज भी दोराहे में खड़े हैं। प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष नेत्र ठाकुर का आरोप है कि इस वर्ग के शिक्षक  दो बार प्रशिक्षण लेने के बाद भी रेगुलर नहीं हुए हैं। आज 14 वर्ष बाद भी नियमित होने के लिए ये शिक्षक तरस रहे हैं। प्राथमिक सहायक शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि वर्तमान में प्राथमिक सहायक अध्यापक नियमित होने के सभी मापदंड पूरा करते हैं। उनका कहना है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां एक रोस्टर के तहत हुई हैं। नेत्र ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों को जल्द नियमित किया जाए। या जब तक प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमित नहीं किया जाता है, तब तक उनकी सेवाओं को देखते हुए जेबीटी का संशोधित वेतनमान 10300-4200 व सभी वित्तीय लाभ दिए जाएं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App