आप बटन दबाते रहना, हम तोहफे देते रहेंगे

By: Jun 17th, 2018 12:10 am

हमीरपुर में मेडिकल कालेज के शिलान्यास अवसर पर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा

हमीरपुर— मित्रो! आज जो हम इस मंच पर बैठे हैं, उसका सारा श्रेय आपको जाता है। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ड्यूटी है। आपने सही बटन दबाया था तो आज इतनी बड़ी सौगात हमीरपुर को मिली है। आप आगे भी सही बटन दबाते रहना हम इसी तरह देते रहेंगे। यह कहना था केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का। वह शनिवार को हमीरपुर मेडिकल कालेज के शिलान्यास अवसर पर यहां पहुंचे थे। बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने जहां मेडिकल कालेज के लिए हमीरपुर की जनता को बधाई दी, वहीं पूर्व कांग्रेस सरकार पर इस कालेज के निर्माण में अड़ंगा डालने के आरोप जड़े। मंच से उन्होंने बातों ही बातों में अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का भी इशारा कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो केंद्र में बतौर स्वास्थ्य मंत्री मैंने कई बार मेडिकल कालेज सहित, मंडी में केंसर केयर यूनिट सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रोपोजल मांगी, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार टालमटोल करती रही। पिछले साल जब मैं हमीरपुर आया था तो लोगों में इस बात की चर्चा थी कि हमें मेडिकल कालेज नहीं मिल पाया। मैंने उस समय यही कहा था कि दिसंबर में तुम बदल देना आने वाले समय में हम बदल देंगे। आपने सही बटन दबाकर उन्हें बदल दिया तो अगली बारी हमारी थी तो अब हमने अपना वादा पूरा किया। अगले पांच साल बाद आप जोलसप्पड़ में 300 कनाल जमीन पर 190 करोड़ का मेडिकल कालेज बना हुआ देखेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल के लिए कुछ भी मांगते हैं तो वे कभी देर नहीं करते। हिमाचल की माटी और यहां के लोगों से उन्हें खास लगाव है। इसी का परिणाम है कि एक छोटे से प्रदेश में आज छह मेडिकल कालेज हैं और ए स जैसा बड़ा संस्थान मंजूर किया गया। उन्होंने बताया कि इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 22 करोड़ की आबादी वाले यूपी में भी एक एम्स है और लगभग 70 लाख की आबादी वाले हिमाचल में भी एक एम्स।

उद्घाटन पर जनता की सारी मांगें पूरी कर दूंगा

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर द्वारा मंच की गई डिमांड पर श्री नड्डा ने कहा कि जो भी मांगें उन्होंने मांगीं हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने डेडलाइन देते हुए कहा कि जब मैं हमीरपुर मेडिकल कालेज भवन का उद्घाटन करने आऊंगा तो आपकी सारी मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम तो चाहते हैं कि प्रदेश के हर उपमंडल स्तर पर लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App