द्रंग के विधायक से मारपीट

By: Jun 21st, 2018 12:15 am

जवाहर ठाकुर ने चाचा सहित तीन पर दर्ज करवाया केस, दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत

मंडी— मंडी जिला के द्रंग विस के विधायक जवाहर ठाकुर ने अपने चचेरे चाचा और उसके बेटों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाना औट में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने जवाहर ठाकुर के चाचा ज्योति प्रकाश, भाई विपिन और ललित के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 506 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने देर शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं की थी। वहीं दूसरे पक्ष में ने भी जवाहर ठाकुर और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को दोनों पक्षों में टकोली में देवता को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विधायक जवाहर ठाकुर के एक दांत का पुलिस ने एक्सरे लिया है। वहीं विधायक जवाहर ठाकुर का कहना है कि देवता से मिलने गए थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उधर, एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज की है।

देवताओं की आड़ में निकाल रहे रंजिश

मंडी — द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर के चचेरे भाई ललित और चाचा दलीप कुमार ने आरोप लगाया कि टकोली मेले में देवता के विवाद की आड़ में विधायक और उनके बेटे ने उनके साथ पुरानी रंजिश निकाली है।  ललित ठाकुर पुत्र ज्योति प्रकाश ठाकुर एवं दलीप ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को टकोली मेले में वे देवता बरनाग के साथ मेले में आए थे। इस दौरान देव लक्ष्मीनारायण के साथ बैठने के स्थान को लेकर विवाद चल रहा था। अभी वे देवता के साथ मेला मैदान में पहुंचे ही थे कि विधायक जवाहर ठाकुर भी वहां आ पहुंचे और देवता के गूर डोले राम के साथ उनकी बहस हो गई। इसी बीच उन्होंने गूर को मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह और अन्य लोग बीच बचाव करने आगे आए तो जवाहर ठाकुर व अन्य ने सबकी पिटाई कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से जवाहर ठाकुर के साथ उनके पारिवारिक संबंध ठीक नहीं है। इसके चलते अब जवाहर ठाकुर सत्ता का रौब दिखा रहे हैं।   उन्होंने कहा कि जवाहर जमीन को लेकर उनके परिवार के साथ रंजिश निकाल रहे हैं और उनके हर काम में बाधा पहुंचाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App