धनेई में स्वच्छ भारत इंटरनशिप का शुभारंभ

By: Jun 1st, 2018 12:11 am

चंबा —ग्राम पंचायत रिंडा के गांव धनेई में स्वच्छ भारत इंर्टनशिप के शुभारंभ मौके पर जागरूकता कार्यम का आयोजन किया गया। इंटर्नशिप के शुभारंभ मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संयोजन राष्टक्त्रीय स्वयंसेवी नीलम ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक जागरूकता रैली निकालने के अलावा भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। नीलम ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में की थी। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तंबाकू के द्गयोग के कारण मर जाते हैं। इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का ध्येय यही है कि आम जनता तंबाकू से होने वाले नुकसान को जाने और तंबाकू से बने पदार्थों से दूर रहे। भाषण प्रतियोगिता में कविता प्रथम व काजल द्वितीय, जबकि स्लोगन में योगेश प्रथम, गुलशन द्वितीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में कविता कुमारी प्रथम व रोहित द्वितीय स्थान पर रहे। विजयी रहे प्रतिभागियों को चामुंडा यूथ कल्ब की सचिव पुष्पा कुमारी द्वारा समृति चिन्ह देकर समानित किया गया। कार्यम में चामुंडा युथ क्लब के सदस्य एमा बन्नी यूथ क्लब के सदस्य व सम्राट यूथ क्लब के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App