बच्चों की चीखोपुकार से गूंज उठा गरली

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

सज्याओपिपलू – धर्मपुर के गरली में करीब दोपहर 12 बजे स्कूल से घर लौट रहे बच्चों से भरी वैन गहरी खाई में समाई तो एकाएक पूरा क्षेत्र बच्चों की चीखो पुकार से गूंज उठा। खाई से बच्चों की चीखें सुनते ही ग्रामीणों को अनहोनी का अंदेशा हुआ । पास के स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही लोगों की रूह कांप उठी। परखचे उड़ चुकी वैन के अंदर बच्चे लहूलुहान थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे। ग्रामीणों ने वक्त न गंवाते हुए तुरंत सबसे पहले राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच किसी ने 108, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में सूचित किया। इसी दौरान एचआरटीसी की सरकाघाट वाया सज्याओपिपलू गरली बस भी रास्ते से गुजर रही थी, तुरंत बस को मौके पर रोककर चालक-परिचालक सहित सवारियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। गाड़ी करीब 200 फुट गहरी खाई में समाई थी। ऐसे में ग्रामीणों को बच्चों को सड़क तक लाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बच्चों के घायल होने की सूचना जैसे-जैसे फैलती गई, पास के ग्रामीण बच्चों के लिए स्वयं अपनी गाडि़यां लेकर मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को ग्रामीणों ने 108 में सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने भी बच्चों को अपनी गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। राहत एवं बचाव कार्य में एचआरटीसी के चालक- परिचालक व विकास, पंकू, विक्रांत, कमलेश, धर्मचंद, सोहन सिंह, डान सिंह, कंचना देवी, मलका देवी, रीता देवी सहित अन्य ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App