मानदेय न मिलने से नंबरदार खफा

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

बद्दी – नंबरदार यूनियन की जिला इकाई की बैठक में जिला के कुछ नंबरदारों के मानदेय न मिलने पर रोष जताया गया। बद्दी में जिला महासचिव भगत राम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि डेढ वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक जिले के अधिकांश नंबरदारों को मानदेय नहीं मिला है। जबकि उनकी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। इन नंबरदारों को मानदेय तहसील कार्यालय में पहुंच चुका है, लेकिन वहां पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इन नंबरदारों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। भगत राम चौधरी ने कहा कि नए नंबरदारों की नियुक्ति नहीं हो रही है। जबकि कई क्षेत्र खाली चले हुए है। नए नंबरदारों ने अपने आवेदन संबंधित पटवार खानों में जमा करा रखे है, लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में इस बात पर भी रोष जताया कि तहसील में मौजवार क्षेत्र की शिनाख्त अनजान नंबरदार से कराई जा रही है। जबकि उसे इस क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नंबरादारों से ही शिनाख्त कराने की मांग की है। इस बारे में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सोलन से मिला है, लेकिन अभी भी इसे लागू नहीं किया गया है। नंबरदार अपनी मांगो के लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यंमत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे। बैठक में चौधरी कर्मचंद, बाबू राम, चरणदास, रामजी दास, बेलीराम, राम रतन, अमर चंद, गुरदयाल सिंह व हुक्म चंद ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App