रामपुर में विहिप की छमाही प्रांतीय बैठक 14 जुलाई से

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – 14 व 15 जुलाई को रामपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा छह मासी प्रांत स्तरीय बैठक आयोजित होगी। बैठक में प्रदेश भर से आए विहिप के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे। विश्व हिंदू परिषद जिला रामपुर की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रांत सह संगठन मंत्री नीरज दनौरिया और प्रांत मंत्री देव कुमार नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में सभी प्रखंडनों और नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली से सात जुलाई तक बिलासपुर में बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा। संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन की जानकारी दी। संगठन मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में इस्लाम और ईसाइयत की बढ़ती जनसंख्या देश को तोड़ने की साजिश कर रही है। विश्व हिंदू के प्रयासों से आज हिंदू समाज एकजुट हो रहा है और देशव्यापी षडयंत्रों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हुआ है। उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से जागृत होने और देशहित के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर पूजा जोशी, संतोष कनैन, रवि मेहता, संजय शर्मा, पवन, राकेश, पूर्व देव, दुर्गा सिंह ठाकुर, मूलराज सहित अन्य मौजूद रहे।

सुरेंद्र ठाकुर को सौंपी कमान

बैठक में बजरंग दल की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें सुरेंद्र ठाकुर को बजरंग दल का संयोजक नियुक्त किया गया। वहीं, सुंदर सिंह टैगोर नगर कार्य अक्ष्यक्ष, हेमराज उपाध्यक्ष रामपुर प्रखंड, पितांबर शर्मा धर्म प्रसार, नीतेश शर्मा और सुंदर मेहता को ननखड़ी प्रखंड का उपाध्यक्ष बनाया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App