अमृतसर को स्मार्ट बनाने की तैयारी

By: Jul 19th, 2018 12:00 am

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी

चंडीगढ़ — गुरू की नगरी अमृतसर को विकास के समूह मापदंडों के पक्ष से उच्च कोटी का शहर बनाने और शहर निवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते पंजाब सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, जिनका टैंडर जल्दी ही जारी किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट के उड़ान भरने से अमृतसर भविष्य का शहर बन कर उभरेगा।  यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देते हुए कहा कि अमृतसर के स्मार्ट सिटी प्रोजेकट के सभी पक्षों को बारीकी से पढ़ने के बाद पहले पड़ाव के प्रोजेक्ट तय हो गए हैं। पहले पड़ाव में 150 करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्टों में एलईडी लाइटों, मल्टीलैवल कार पार्किंग, हेरिटेज स्ट्रीट पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधाए सेफ सिटी का एकीकृत कमांड और कंट्रोल केंद्र और पार्कों और खाली स्थानों के विकास और सौंदयीकरण का काम होगा। यह प्रोजेक्ट आगामी छह से 12 महीनों तक शुरू होंगे जिनके रख.रखाव को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्टों के रख-रखाव का जिम्मा तीन से 10 वर्षों तक ही होगा। इन प्रोजेक्टों को करने वाली कंपनी ही इनकी तय समय के दौरान रख-रखाव भी करेगी। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में लोगों की सबसे अधिक प्राथमिकता वाले कामों को शामिल किया गया है जिनको शुरू करने की सबसे अधिक मांग की जा रही थी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App