‘उड़-उड़ कुंजडि़ए…’ के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आगाज

By: Jul 30th, 2018 12:10 am

अगले आठ दिन तक चंबा के ऐतिहासिक चौगान में सांस्कृतिक, खेलकूद संग होंगी व्यापारिक गतिविधियां

चंबा— ‘उड़-उड़ कुंजडि़ए बरखा दे दिहाडे़ हो और सावन आयो डौरा लाइयां बदरा, मेरा पिया परदेस…’ पारंपरिक गीत से रविवार को आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ हो गया। इस गीत के ऐतिहासिक चौगान में गूंजते ही मेले के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक, खेलकूद और व्यापारिक गतिविधियां भी आरंभ हो गईं। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इससे पहले रविवार सुबह नगर परिषद कार्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा की अगवाई मंत्री किशन कपूर व नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने की। शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ और बंसी गोपाल मंदिर में मिंजर अर्पित करते हुई पिंक पैलेस पहुंची। पिंक पैलेस में मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एजाज मिर्जा ने भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रस्म अदा की। तदोपरांत शोभायात्रा ने हरिराय मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए ऐतिहासिक चौगान का रुख किया। ऐतिहासिक चौगान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने ध्वजारोहण के साथ मेले का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में मिंजर मेले के सांप्रदायिक सौहार्द के पहलू की सराहना की। उन्होंने कहा कि चंबा की समृद्ध लोक संस्कृति का कोई सानी नहीं है। उन्होंने जिलावासियों को मिंजर मेला की मुबारकबाद भी दी। मिंजर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं डीसी हरिकेश मीणा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने भी मुख्यातिथि को मिंजर भेंट की। मुख्यातिथि ने मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेलकूद गतिविधियों का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मिंजर मेले के दौरान चौगान में लगे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू, एडीसी हेमराज बैरवा, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, एसी टू डीसी रम्या चौहान, एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी, आईपीएच विभाग के एक्सईन दिनेश कपूर, मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. पीके पुरी सहित कई गणमान्य लोगों के अलावा मेला आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App