नयनादेवी में कैसे घुसे बदमाश

By: Jul 20th, 2018 12:10 am

 बिलासपुर —नंगल से लेकर कीरतपुर तक सारे बार्डर एरिया के एंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा में ढील को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नयनादेवी हलके के विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बार्डर एरिया के एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस की फुल मैनपावर न होने से असामाजिक तत्त्व पंजाब व हरियाणा सहित अन्य जगहों में वारदातों को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए बड़ी आसानी प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लेते हैं। चंगर एरिया को आपराधिक तत्त्वों ने छिपने के लिए सबसे सेफ जगह माना है, जिसके चलते चंगर क्षेत्र के लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है। पिछले कुछ समय में एक के बाद एक घटनाएं इसका जीता जागता प्रमाण हैं और नयनादेवी घटना से भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजीपी से बार्डर एरिया में सिक्योरिटी बढ़ाने की वकालत की है। गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में रामलाल ठाकुर ने कहा कि टोबा और कैंची मोड़ में पुलिस की चैक पोस्ट हैं, लेकिन दोनों की ही हालत दयनी है। पुलिस बार्डर एरिया की सही ढंग से निगरानी नहीं कर पा रही। यही कारण है कि शातिर अपराधी बाहरी राज्यों से प्रदेश की सीमा में घुस रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब टोबा में चैक पोस्ट है तो फिर पंजाब में वारदात को अंजाम देकर चाइना मेड पिस्टल के साथ अपराधी नयनादेवी तक कैसे पहुंच गए? क्या टोबा में पुलिस ने उनकी गाड़ी चैक नहीं की। क्या पुलिस उस समय ड्यूटी पर तैनात नहीं थी? अपराधियों का पीछा करते करते पंजाब पुलिस ने नयनादेवी पहुंचकर अपराधियों को दबोचा और इस घटना में एक अपराधी मारा गया है, लेकिन हिमाचल पुलिस अपनी नींद से कब जागेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात थ्री नॉट थ्री बंदूक उठाए एक पुलिस कर्मी ही वाहनों की चैकिंग कर रहा है, जबकि यह कर्मी तो चैकिंग स्टाफ के साथ मौजूद रहता है। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बग्गा, जिला महासचिव सरपाल सिंह, नयनादेवी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर, सदर ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट तेजस्वी शर्मा, ओपी गौतम और रामशरण ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App