मेयर के वार्ड में पार्किंग गिरी…चार गाडि़यां टूटीं

By: Jul 20th, 2018 12:10 am

शिमला  —नगर निगम शिमला की मेयर के वार्ड में बुधवार रात को भारी बारिश से पार्किंग गिर गई। मलबे की चपेट में आने से चार गाडि़यां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।  तीन महीने पहले बनाई गई पार्किंग के गिरने से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पार्किंग के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमला का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासी आशा राम बंसल व सामाजिक संस्था उद्घोष के चेयरमैन हेमराज चौहान ने आरोप लगाया है कि नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट के वार्ड अनाडेल के कोमली बैंक में तीन माह पहले रोड साइड पार्किंग का निर्माण किया गया था। पार्किंग में डंगे का निर्माण ठेकेदार ने किया था, मगर ठेकेदार ने पार्किंग निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमला किया है और बुधवार रात को इसी कारण पार्किंग का डंगा गिर गया। हेमराज चौहान का आरोप है कि जब पार्किंग निर्माण के लिए डंगा लगाया जा रहा था तो उस समय भी स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर काम रुकवा दिया था।  इतना ही नहीं महापौर ने भी स्वयं मौके पर आकर ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने के आदेश दिए थे। डंगा भरने के लिए मलबे के मकानों की टूटी टाइलों और कूड़े-कचरे का प्रयोग किया गया है। ऐसे में मानसून की शुरुआत में ही डंगा ढह गया। महापौर कुसुम सदरेट ने गुरुवार सुबह मौके का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

ठेकेदार भरे नुकसान का मुआवजा

पार्किंग के गिरने से चार गाडि़यों को नुकसान हुआ है। इसमें आल्टो, आई-10, मारुति 800 और एक और मारूति की ही कार शामिल है। स्थानीय लोगों व सामाजिक उद्घोष ने उक्त नुकसान की भरपाई ठेकेदार से करवाने की मांग उठाई है। वहीं जिन लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचा है, उन्होंने ठेकेदार व निगम प्रशासन के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App