कतर नहीं मकाऊ होगी दुनिया की सबसे अमीर जगह

By: Aug 12th, 2018 12:01 am

नई दिल्ली— कतर आने वाले दिनों में दुनिया की सबसे महंगी जगह होने का अपना ताज खो देगा। ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कतर को पछाड़ने वाला कोई और नहीं चीन के अधिकार क्षेत्र में आनेवाला मकाऊ होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े कसीनो हब में से एक मकाऊ की अर्थव्यवस्था 2020 तक लगभग 98 लाख रुपए (प्रति व्यक्ति) पहुंच जाएगी। ऐसे करके मकाऊ कतर को पछाड़कर नंबर वन हो जाएगा। उस वक्त तक कतर की अर्थव्यवस्था लगभग 96 लाख रुपए प्रति व्यक्ति होगी। साउथ में स्थित यह जगह (मकाऊ) कभी पुर्तगाली चौकी हुआ करती थी। फिर लगभग 20 साल पहले चीन के पास इसका कंट्रोल आया। तब से यह जगह मानों जुए के लिए मक्का बन गई। चीन में सिर्फ यही जगह है, जहां पर कसीनो वैध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही जगहों के वेल्थ गैप में 2020 तक अंतर और ज्यादा भी बढ़ सकता है। यूरोप के तीन देश (लक्जमबर्ग, आयरलैंड और नॉर्वे) भी 2020 तक दुनिया की सबसे महंगी दस जगहों में शामिल हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App