ठाकुर दास राठी ने नचाया चंबा

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

चंबा –अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग ठाकुर दास राठी व इंद्रजीत के नाम रही। राठी ने सांस्कृतिक संध्या के प्राइम टाइम पर मंच संभालते ही हिमाचली गीतों की झंडी लगाकर पंडाल में मौजूद हरेक वर्ग के दर्शक को अपना दीवाना बनाकर खूब तालियां बटोरी। मिंजर मेला की छठी सांस्कृतिक संध्या में भरमौर- पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मिंजर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी हरिकेश मीणा ने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की।  ठाकुर दास राठी ने कार्यक्रम की शुरुआत कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित अम्मा सुण बापु मेरेआ मेरा क्या कसूर से की। इसके बाद नाटी किंग ने ओ सुमित्रा, सुषमा मेरी जानिए, शालू रे क्वाटरे, नीरू चाली घुमदी, हवा लागी चंडीगढ़े रीए, मेरी श्री देवी कोथे चाली तूए झुमके वाली व पार्टी टाईम गीत प्रस्तुत कर किए। राठी की नाटियों ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमाचली गायक इंद्रजीत ने भी सांस्कृतिक संध्या में सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। इंद्रजीत की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। इससे पहले चंबा के प्रसिद्ध गायक केएस प्रेमी ने भी पहाड़ी गीतों से समा बांधा। केएस प्रेमी ने गणेश वंदना से कार्यक्त्रम शुरू किया। इसके बाद चंबे दे चौगाना डेरा तेराए चिट्टा तेरा चोला काला डोरा, अज छत्तराड़ी व लाल तेरा साफा हो भौराए भेडा तेरियां, इक जिंद मेरी ते इक तेरी गीतों को प्रस्तुत किया। इसके बाद सावन जर्याल ने मंच संभाला। सावन ने काली घधरी, सजना, मेरा पीर जाने मेरी पीड़, डायमंड रिंग व हाई रेटिड गबरू प्रस्तुत किया। रोजाना की तरह मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या का आगाज भगत राम एंड पार्टी ने मुसाधा गायन से किया। इसके बाद लिल्ह के अनिल कुमार ने सलमा चंबे दे चौगाना, सिरमौर के रविंद्र सिंह चौहान ने पारो फाटा बंजारा, बिंदिए जिए लाला, तीसा के हिमाचल आईडल भुवनेश ने प्यारे-प्यारे, तूझे लागे ना नजरिया, अपूर्वा पांडे ने लांग लाची, धारो धारां, अजीत भट्ट एंड पार्टी ने कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति दी। इससे पहले इसके अलावा अशोक यूजिकल ग्रुप शाहपुर, शर्मा यूजिकल ग्रुप कांगड़ा, अखिल म्यूजिकल ग्रुप शिमला, ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर, डालटा म्यूजिकल ग्रुप सिरमौर, विरासत कला मंच रूहणूकोठी ने गीत प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App