पवित्र अमरनाथ के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना

By: Aug 18th, 2018 2:08 pm
पवित्र अमरनाथ के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना

श्रीनगर – दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से शनिवार को एक नया जत्था रवाना हुआ। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं का नया जत्था नुनवान पहलगाम और बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ है। ये श्रद्धालु 14 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद आज दोपहर पवित्र गुफा पहंचेंगे। इस दौरान चंदनवाड़ी में रात को ठहरे हुए श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रास्ते में आगे रवाना हुए हैं तथा जिन श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को पवित्र गुफा के दर्शन कर लिये थे, वे अब आधार शिविर की तरफ वापस आने लगे हैं। इस बीच शुक्रवार को जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर से रद्द यात्रा आज पुन: शुरू हुई और 306 श्रद्धालुओं के जत्थे को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक दो लाख 81 हजार से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर लिये हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App