ब्वायज स्कूल में फहराएंगे तिरंगा

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

भरमौर —स्वतंत्रता दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथीपाल सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अलावा पुलिस जवानों और एनसीसी व एनएसएस के कैडेट के मार्च पास्ट की सलामी भी लेंगें। समारोह के दौरान देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों का दौर भी चलेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दस अगस्त रहेगी। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक एडीएम पृथीपाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन में विभिन्न विभागों की भागेदारी के अलावा आगामी दिशा- निर्देश भी जारी किए। बैठक में पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डा. सतीश कपूर, बीएमओ अश्वनी कुमार, एसएचओ भरमौर नितिन चौहान, कृषि विभाग के एडीओ डा. विकास कपूर, डा. संजय नर्याल व एसएमएस आरके चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App