सरसेई में नेपाली का मर्डर

By: Aug 27th, 2018 7:09 pm

रक्षाबंधन पर साडू ने ही उतारा मौत के घाट, हमलावर परिवार सहित फरार

 मनाली -सरसेई में एक नेपाली मूल के व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है। शातिर ने वारदात को अंजाम रविवार रात को दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है। नग्गर के पास सरसेई में रक्षाबंधन के दिन नेपाली मूल के रतन बहादुर (38) अपने साडू भाले बहादुर के घर गया हुआ था। इस बीच देर रात उनके बीच किसी विषय को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, जो इतना बढ़ गया कि इस घटना में रतन बाहदुर की मौत हो गई। शातिर भाले बहादुर अपने साडू रतन बहादुर को मौत के घाट उतारने के बाद परिवार सहित मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। भाले बाहदुर के मकान मालिक शेर सिंह ने जब सुबह भाले बाहदुर के कमरे के बाहर किसी की लाश देखी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी दयाराम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार चल रहे भाले बाहदुर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से एक डंडा भी मिला है और क्यास लगाए जा रहे हैं कि मृतक रतन बाहदुर को इसी डंडे से पीटा होगा और मौत के घाट उतारा होगा। मृत्क अपने परिवार के साथ सरसेई में टीसी ठाकुर के बागीचे में बने एक घर में किराए पर रहता था। घटना के बाद मृतक के परिवार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को दबोच लेगी। पोस्टमार्टम कुल्लू में करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रक्षाबंधन के पर्व पर व्यक्ति साडू के घर गया था, जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस उन सभी पहलुओं को जोड़ने की कोशिश कर रही है, जो इस मामले को सुलझाने में पुलिस के लिए मददगार साबित होंगे। फरार चल रहे हमलावर की तलाश में जिला भर में नाके लगा दिए गए हैं और पुलिस की एक टीम जगह-जगह दबिश भी दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App