स्वर्ण से एक कदम दूर

By: Aug 28th, 2018 12:07 am

पीवी सिंधु एशियाड फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला

जकार्ता— रियो ओलंपिक खेलों की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधु ने सोमवार को 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारी उत्साह और भारतीय समर्थकों के सामने दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ 66 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले को 21-17, 15-21, 21-10 से जीता। सिंधु के फाइनल में पहुंचने से भारत का एशियाई खेलों के एकल मुकाबले में पिछले 36 सालों का सूखा समाप्त हो गया है।  सिंधु ने पहला गेम जीता, लेकिन यामागुची ने दूसरे गेम में कहीं बेहतर खेल दिखाया और 8-10 से सिंधु से पिछड़ने के बाद लगातार भारतीय खिलाड़ी को गलती करने के लिए मजबूर किया और 11-10 तथा 16-12 से बढ़त बना ली।  निर्णायक गेम में ब्रेक के समय सिंधु 11-7 से आगे थीं। इस बढ़त से सिंधु का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा था और उन्होंने 50 शॉट की लंबी रैली जीतकर 16-8 की बढ़त बना ली। इतना पिछड़ने के बाद यामागुची के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया। सिंधु ने 20-10 के स्कोर पर जबरदस्त स्मैश लगाया और मैच समाप्त कर दिया। सिंधु अब फाइनल में भारत को पहला एशियाड स्वर्ण दिलाने के लिए चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के खिलाफ उतरेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App