एक शिकायत सुलझाई…दो हाई अथारिटी के पास भेजी

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

पालमपुर – पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को डीपीडीओ कार्यालय पालमपुर में एक मिनी पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस  मिनी पेंशन अदालत में 20 पूर्व सैनिकों सहित वीर नारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मिनी  पेंशन अदालत में पूर्व सैनिक जगन्नाथ , पूर्ण चंद व   सूबेदार ओंकार चंद ने पेंशन संबंधी शिकायतें  दर्ज  करवाई । डीपीडीओ कार्यालय पालमपुर में एक शिकायत का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया जबकि दो अन्य शिकायतों को निवारण हेतु  हाई अथारिटी के पास भेज दिया गया है। वरिष्ठ लेखा अधिकारी संतोख  राज ने ‘दिव्य हिमाचल’ को जानकारी देते हुए बताया कि पीएमओ के दिशानिर्देशों के चलते अब 18 सितंबर, 2018 को फिर से डीपीडीओ कार्यालय में मिनी अदालत का आयोजन होगा । इस मिनी अदालत में इलाके के पूर्व सैनिक अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु एक आवेदन के साथ इस अदालत में भाग ले सकते हैं। मिनी पेंशन अदालत में सभी डिफेंस पेंशनर्स , डिफेंस सिवलियन पेंशनर्स जो थल सेना, नेवी, ग्रीफ व डीएनडी  आदि से  संबंधित हैं, इसमें भाग ले सकते हैं।   इसके अतिरिक्त 31 अक्तूबर, 30 नवंबर, 31 दिसंबर, 2018 व 31 जनवरी, 2019 को भी पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App