कश्मीर के हालात के लिए सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस

By: Sep 21st, 2018 6:14 pm

नयी दिल्ली –  कांग्रेस ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की अपहरण के बाद हत्या तथा आतंकवादियों के भय से दस पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की घटनाएं चिंताजनक हैं और राज्य के इस हालात के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जम्मू कश्मीर जल रहा है और अब वहां का मुद्दा राजनीतिक नहीं, राष्ट्रीय बन गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर खामोश हैं। जम्मू कश्मीर के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और मोदी सरकार सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी साधे हैं।  उन्होंने कहा कि आतंकवादी पुलिस में नौकरी करने वाले लोगों में भय पैदा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी हत्या की गयी। इससे पहले पुलिस सेवा में काम करने वाले राज्य के नागरिकों के परिजनों का अपहरण हो चुका है। आतंकवादियों ने भय का माहौल इस कदर पैदा कर दिया है कि दस पुलिसकर्मियों ने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया हैं। गृहमंत्रालय ने पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की बात मानी है लेकिन कहा है कि इस्तीफे भय के कारण नहीं हुए हैं।  श्री सिंघवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात चार साल के दौरान बदत्तर हो गये हैं। पूरे जम्मू कश्मीर में भय और आतंक का माहौल है। वर्ष 2014 के बाद से वहां के हालात बहुत खराब हो गए हैं। राज्य में 2014 के बाद से अब तक 414 जवान शहीद हुए हैं और 256 नागरिक मारे गए हैं। संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं कई सौ गुना बढी हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि राज्य को इस हालात में पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सत्ता की लोलुपता तथा उसकी नीतियों के कारण हुई है और श्री मोदी, भाजपा तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इसके लिए जिम्मेदार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App