जानकारियां : बाल और नाखून काटने पर हमें दर्द क्यों नहीं होता है

By: Sep 2nd, 2018 12:05 am

बाल और नाखून यानी कि हमारे शरीर का ऐसा हिस्से हैं जिनके बड़े होने पर हम इन्हें काटकर आपने शरीर से अलग कर देते हैं, पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हम अपने शरीर का कोई हिस्सा कट जाता है तो हमें बहुत अधिक दर्द का एहसास होता है, लेकिन बाल और नाखूंन के काटने पर ऐसा नहीं होता है।

तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों दरअसल शरीर विज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हमारे नाखून व बाल जिन कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं, वह मरी हुई होती हैं इन्हें डेड सेल भी कहते हैं यहां जानना जरूरी है कि हमारे शरीर के सारे बाल मरी हुुई कोशिकाओं यानी डेड सेल से बने होते हैं, लेकिन हमारे नाखूनों का केवल वही हिस्सा डेड सेल का बना होता है, जो बढ़ता है और जब इन्हें काटा जाता है तो कोशिकाओं के मरी होने के कारण हमें दर्द का एहसास नहीं होता है यही कारण है कि नाखून व बाल काटते हुए हमें दर्द का अहसास नहीं होता।

ऊंट के पैर गद्दीदार क्यों होते हैं

आपने अपने आसपास ऊंट को तो देखा ही होगा और आपने यह भी देखा होगा कि ऊंट के पैर गद्दीदार होते हैं पर क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों दरअसल ऊंट को प्रकृति ने रेतीले इलाके में रहने योग्य बनाया है इसी कारण ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है। जब ऊंट को रेत में चलना पड़ता है तो उसके पैर चौड़े और गद्दीदार होने के कारण रेत में अंदर नहीं धसते हैं और वह आसानी से रेत पर चल लेता है यही कारण है कि ऊंट के पैर गद्दीदार होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App