जामना में दम दिखाएंगे 200 खिलाड़ी

By: Sep 7th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – गिरिपार क्षेत्र के जामना में प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। कफोटा खंड की इस प्रतियोगिता में खंड के चार जोन टटियाणा, जामना, शावगा कांडो और कमरऊ जोन के 200 के करीब नन्हे खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत कांडो च्योग के प्रधान माया राम चौहान ने विधिवत किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्राओं ने वंदे मातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चे का सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता संचालन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए प्रदान किए। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त सीएचटी प्रताप सिंह चौहान सहित मोहन चौहान, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह, जोगी राम शर्मा, महेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, रामवा पाठशाला जामना के प्रधानाचार्य जेआर कन्याल, पीटीएफ सिरमौर के पूर्व प्रधान रंगी लाल तोमर, पीटीएफ कफोटा के प्रधान माया राम शर्मा, बीईईओ कफोटा मगी राम चौहान, चतर सिंह, सुरजन सिंह, पूर्ण तोमर, कुलदीप शर्मा, अनित तोमर, मितर सिंह, दिनेश भारद्वाज, जीवन सिंह आदि समेत अनेकों गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App